Saturday   Aug 23th   2025  
Web  hindi.cri.cn
रियोः चीनियों ने  2 और स्वर्ण पदक जीते
2016-08-15 11:11:44 cri
14 अगस्त को रियो ओलंपिक खेलों के नौवें दिन चीनी खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण पदक जीते।

महिला एकल 3 मीटर स्प्रिंगबोर्ड डाइविंग फाइनल में चीनी खिलाड़िनों षी थिंग-माओ और हअ त्सी ने क्रमशः स्वर्ण और रजत पदक प्राप्त किए। खास बात है कि वर्तमान ओलंपियाड में यह षी थिंग-माओ द्वारा हासिल दूसरा स्वर्ण पदक है।

उधर महिला 75 किलोग्राम वर्ग से ऊपर भारोत्तोलन-फाइनल में चीनी खिलाड़िन मंग सू-फिंग ने 307 किलो के कुल स्कोर से स्वर्ण पदक को अपने नाम किया।

आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040