अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी ने 14 अगस्त को शुरूआती समीक्षा कर मान लिया कि रियो ओलंपिक संयोजक कमेटी ने अपने किए गए वायदे को पूरा कर लिया है।
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के कार्यकारी निदेशक क्रिस्टोफ़ डुबी ने कहा कि ब्राजीलियाइयों, खास कर रियो के लोगों ने अपने वायदे को पूरा कर लिया है। उन्होंने सुन्दर स्टेडियम बनाने, बुनियादी ढांचे को अपग्रेड करने और सभी अतिथियों को विशेष अनुभव दिलाने का वायदा किया था। अब यह वायदा पूरा कर लिया गया है। नए बुनियादी संस्थापनों ने वर्तमान ओलंपिक खेलों के उद्घाटन से पहले भी शहरवासियों को सुविधाएं उपलब्ध कराना शुरू किया है।
श्री डुबी ने कहा कि रियो ओलंपियाड अपनी शुरूआत के बाद मौटे तौर पर अच्छी तरह से चल रहा है। यद्यपि संयोजक समिति को ड्यूटी-बस, सड़क-निशान और खाद्य-सप्लाई जैसे पहलुओं में कुछ सुधार लाने की जरूरत है, लेकिन ये सब की सब छोटी समस्याएं हैं।
अंतर्राष्ट्रीय ओंलंपिक कमेटी ने यह भी माना कि वर्तमान ओलंपिक खेलों का प्रभाव और भी बढा है। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी ने खेलों की कवरेज के लिए परंपरागत मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया को भी भारी महत्व दिया है। ऐसे में वर्तमान ओलंपिक खेलों का प्रभाव बहुत बढ गया है। आंकड़ों के अनुसार अब तक फेसबुक पर 2 अरब 50 करोड़ लोगों ने रियो ओलंपिक खेलों से जुड़ी रिपोर्टें पढ़ी हैं, जो लंदन ओलंपियाड के 5 गुने हैं।