रियो ओलंपिक के सातवें दिन यानी 12 अगस्त को चीन 13 स्वर्ण 10 रजत और 14 कांस्य पदकों के साथ पदक तालिका में दूसरे स्थान पर कायम है।
उसी दिन ट्रैक और फील्ड मैच शुरू हुए। शाम को समाप्त हुए पुरुषों की 20 किमी. पैदल चाल इवेंट में 25 वर्षीय चीनी खिलाड़ी वांग चन ने 1 घंटे 19 मिनट 14 सेकंड के साथ स्वर्ण पदक जीता, वहीं उनके हमवतन छाई त्सेलिन ने 12 सेकंड ज्यादा समय लिया और उन्हें रजत पदक मिला।
वहीं साइकलिंग इवेंट में चीनी खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया। रियो ओलंपिक के ट्रैक साइकलिंग मैच में चीनी खिलाड़ी कोंग चिनच्ये और त्सोंग थ्येनशी ने रूसी टीम को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
रियो के स्थानीय समय के अनुसार 12 अगस्त की रात तक अमेरिका 20 स्वर्ण पदकों के साथ पदक तालिका में पहले स्थान पर है, जबकि ब्रिटेन 7 स्वर्ण 8 रजत और 6 कांस्य पकदों के साथ तीसरे नंबर पर है।
(श्याओ थांग)