रियो ओलंपिक के छठे दिन यानी 11 अगस्त को चीनी एथलीट्स कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए।
पुरुषों के टेबल टेनिस एकल के दो सेमीफ़ाइनल मुकाबलों में दोनों चीनी खिलाड़ी जीकर फ़ाइनल में पहुंच गए। उन में मा लुङ ने 4-2 से जापानी खिलाड़ी को हराया। और च्यांग चीखो ने 4-0 से बेलोरूसी खिलाड़ी को शिकस्त दी। इस तरह टेबल टेनिस पुरुष एकल के स्वर्ण व रजत पदक दोनों पर चीन का कब्ज़ा होगा।
महिला 50 मीटर राइफल के फ़ाइनल में चीनी खिलाड़ी च्यांग बिनबिन व तू ली ने रजत व कांस्य पदक हासिल किये।
रोइंग मैच के महिला चार गुना स्कल्स दौड़ में हालांकि चीनी महिला खिलाड़ियों ने पूरी कोशिश की। लेकिन वे छठे स्थान पर रही।
तैराकी की पुरुष 50 मीटर क्रॉल के क्वालीफाइंग में चीनी खिलाड़ी निंग ज़ेथाओ 22 सेकंड और 38 के अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहे, इस तरह वह सेमीफ़ाइनल में नहीं पहुंच सके।
बैटमिंटन मुकाबले में चीनी खिलाड़ी लिन डेन ने 2-0 से ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी को हराया।
पेइचिंग के समयानुसार 12 अगस्त की सुबह छह बजे तक चीन 10 स्वर्ण 6 रजत व 9 कांस्य पदकों के अंक से पदक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा। अमेरिका व जापान क्रमशः पहले व तीसरे स्थान पर हैं।
चंद्रिमा