कोलंबो में वित्तीय नगर की स्थापना की पुष्टि
2016-08-11 19:35:34 cri
श्रीलंका सरकार ने 10 अगस्त को कहा कि कोलंबो बंदरगाह शहर में चीनी कंपनी द्वारा वित्तीय नगर की स्थापना वाले प्रस्ताव की पुष्टि हो चुकी है।
श्रीलंकाई मंत्रिमंडल के प्रेस प्रवक्ता रजिता सेनात्थना ने इसी दिन आयोजित न्यूज़ ब्रीफिंग में कहा कि फाइनैंशियल नगर की स्थापना का उद्देश्य दक्षिण एशिया, मध्य पूर्व और यूरोप जैसे क्षेत्रों के निवेश को आकर्षित करना है। ताकि कोलंबो को इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण वित्तीय केंद्र बनाया जा सके और अधिक से अधिक रोज़गार के अवसर पैदा किए जा सकें।
(श्याओ थांग)