हंबनटोटा बंदरगाह के निर्माण से चीन श्रीलंका सहयोग बढ़ेगा
2016-08-11 19:33:09 cri
चीनी वाणिज्य मंत्रलाय ने 11 अगस्त को कहा कि श्रीलंका के हंबनटोटा बंदरगाह और उसके औद्योगिक पार्क का निर्माण दक्षिणी श्रीलंका के विकास बढ़ेगा, जिससे श्रीलंका में उच्च अतिरिक्त मूल्य वाले उत्पादों के प्रसंस्करण केंद्र के निर्माण, अंतरराष्ट्रीय परिवहन केंद्र और अंतरराष्ट्रीय वाणिज्य केंद्र की स्थापना वाले लक्ष्य को बखूबी अंजाम देने के लिए लाभदायक है। इसके साथ ही चीन और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय पूंजी निवेश और उत्पादन क्षमता के सहयोग को मज़बूत करने में भी मददगार सिद्ध होगा।
(श्याओ थांग)