रियो ओलंपिक के पांचवें दिन भी चीन का अच्छा प्रदर्शन जारी रहा। महिला भारोत्तोलन के 69 किलोग्राम वर्ग में 24 वर्षीय श्यांग येनमेई ने 261 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता। यह चीन का नौवां गोल्ड मेडल था।
वहीं टेबल टेनिस महिला एकल के सेमीफ़ाइनल में चीनी खिलाड़ी तिंग निंग ने उत्तर कोरियाई खिलाड़ी को 4-1 से हराया और ली श्याओश्या ने जापानी खिलाड़ी को हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई। इस तरह महिला एकल का स्वर्ण व रजत दोनों चीन की झोली में जाएंगे।
उधर टेबल टेनिस के पुरुष एकल के क्वार्टरफाइनल में चीनी खिलाड़ी च्यांग चीखो व मा लुङ ने अपने-अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया।
जबकि डाइविंग इवेंट में छाओ य्वेन व छिंग खाए ने 443.70 अंकों के साथ पुरुष डबल 3 मीटर बोर्ड के फ़ाइनल में कांस्य पदक जीता।
जूडो मैच में चीनी खिलाड़ी छन श्वूनचाओ ने पुरुषों के 90 किलोग्राम वर्ग में मंगोलियाई खिलाड़ी को हराकर कांस्य पदक जीता। जो कि ओलंपिक में पुरुषों के जूडो मुकाबलों में चीन का पहला पदक है।
महिला वालीबाल टीम बी. के मैच में चीन ने प्यूर्टो रिको को 3-0 से हराया। उधर चीनी महिला बास्केटबाल टीम स्पेन से 68-89 से हार गयी।
स्थानीय समयानुसार शाम छह बजे तक अमेरिका 10 स्वर्ण 9 रजत व 9 कांस्य पदकों के अंक से पदक तालिका में पहले स्थान पर है। जबकि चीन 9 स्वर्ण, 3 रजत व 8 कांस्य पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं जापान 6 गोल्ड के साथ तीसरे नंबर पर है। (चंद्रिमा)