पश्चिमी चीन के सिंच्यांग और पाकिस्तान के बीच सहयोग में तेज़ी आयी
2016-08-10 15:40:45 cri
पश्चिमी चीन के सिंच्यांग प्रदेश के करामाई शहर और पाकिस्तान के ग्वादार (Gwadar) क्षेत्र के बीच चिकित्सा, शिक्षआ और आर्थिक सहयोग किया जा रहा है । गत वर्ष के अगस्त से अभी तक सिंच्यांग प्रदेश ने 15 पाकिस्तानी अध्यापकों और डाक्टरों का प्रशिक्षण किया है और करामाई शहर ने ग्वादार क्षेत्र को एंबुलेंस और स्कूल वर्दी समेत सामग्रियों का प्रदान किया है ।
9 अगस्त को करामाई शहर में आयोजित सिल्क रोड आर्थिक बेल्ट मंच में चीन-पाक मैत्री संघ के अध्यक्ष शा ज़ू-कांग ने कहा कि चीन-पाक आर्थिक गलियारे का निर्माण "एक पट्टी एक मार्ग" परियोजना का फ्लैगशिप मुद्दा है । इसकी सफलता से"एक पट्टी एक मार्ग"को बढ़ावा मिल सकेगा ।
पाकिस्तान के सिनेट सांसद, चीन-पाक आर्थिक गलियारा ताममेल कमेटी के अध्यक्ष मुसाइद हुसैन सैयद ने कहा कि चीन-पाक आर्थिक गलियारे के निर्माण से एक नयी दुनिया का द्वार खुला है जिसमें राजनीतिक, आर्थिक और ऊर्जा के नये मौके उपलब्ध होंगे ।
( हूमिन )