उसी दिन 10 मीटर महिला डबल प्लैटफॉर्म डाइविंग में चीनी खिलाड़ी छन रुओलिन और ल्यू ह्वेइश्या ने मलशियाई और उत्तर कोरियाई खिलाड़ियों को हराकर 354.00 के स्कोर से स्वर्ण पदक जीता। इस इवेंट में यह चीनी डाइविंग टीम का पांचवां चैंपियन खिताब है।
चीनी खिलाड़ी तंग वेई ने 262 किलो के स्कोर से 63 किलो. स्तरीय भारोत्तोलन (वेट-लिफ्टिंग) का चैंपियन बना। यह मौजूदा रियो ओलंपिक गेम्स में चीनी महिला भारोत्तोलन टीम का पहला स्वर्ण पदक है।
वहीं, चीनी खिलाड़ी शी त्सीयोंग ने 352 किलो. के कुल अंक से पुरुष 69 किलो. स्तरीय भारोत्तोलन का स्वर्ण पदक हासिल किया।
9 अगस्त को आयोजित महिला सामूहिक जिमनेस्टिक्स फ़ाइनल मैच में चीनी खिलाड़ियों ने 176.003 स्कोर से कांस्य पदक प्राप्त किया। इस इवेंट का चैंपियन अमेरिका है, जबकि रूसी टीम ने रजत पदक हासिल किया।
रियो के स्थानीय समय के अनुसार 9 अगस्त की रात तक मौजूदा औलंपिक गेम्स में चीनी प्रतिनिधि मंडल ने 8 स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक और 6 कांस्य पदक हासिल किए, जो पदक तालिका में दूसरा स्थान पर रहा, जबकि अमेरिका और हंगरी क्रमशः 9 और 4 स्वर्ण पदक हासिल कर पदक तालिका में पहले और तीसरे स्थान पर रहे।
(श्याओ थांग)