रियो ओलंपिक को चार दिन हो चुके हैं। चीन ने अपने परंपरागत इवेंट्स में दो और स्वर्ण पदक जीत लिए हैं, इसके साथ ही चीन के सात गोल्ड मेडल हो चुके हैं। और वह अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुंच चुका है।
पेइचिंग समयानुसार 10 अगस्त की सुबह तीन बजे आयोजित महिला डबल 10 मीटर प्लेटफार्म डाइविंग के फ़ाइनल में चीनी महिला खिलाड़ी छन रोलिन व ल्यू ह्वेईश्या ने 354.00 अंकों के साथ मलेशिया व उत्तर कोरिया के खिलाड़ियों को हराकर स्वर्ण पदक जीता। इस इवेंट पर चीनी टीम ने लगातार पांचवीं बार गोल्ड हासिल किया।
भारोत्तोलन के महिला 63 किलोग्राम वर्ग में चीनी महिला खिलाड़ी डेन वेई ने 262 किलोग्राम के साथ गोल्ड पर कब्ज़ा किया। साथ ही उन्होंने नया विश्व रिकॉर्ड भी बनाया।
पुरुष 100 मीटर क्रॉल इवेंट के क्वालीफाइंग में चीनी खिलाड़ी निंग ज़ेथाओ ने 48 सेकंड 57 के अंकों के साथ सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया।
टेबल टेनिस के महिला एकल क्वार्टरफाइनल में चीनी खिलाड़ी ली श्याओश्या ने चीनी थाइपेइ की खिलाड़ी चेन यीचिंग को हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह बनायी। रात को होने वाले मैच में वे जापानी खिलाड़ी फ़ुकुहारा आई के साथ भिडेंगी।
जिमनास्टिक की महिला टीम के फ़ाइनल में चीनी टीम ने 176.003 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता।
ताज़ा खबर के अनुसार चीनी खिलाड़ी शी चीयोंग ने पुरुष भारोत्तोलन के 69 किलोग्राम वर्ग में एक और स्वर्ण पदक हासिल कर लिया है।
चंद्रिमा