रियो ओलंपिक के तीसरे दिन 8 अगस्त को चीनी डाइविंग टीन ने अच्छा प्रदर्शन किया। पुरुष डबल 10 मीटर प्लेटफॉर्म के फ़ाइनल में लीन यूए व छन आईसन ने 496.98 अंकों के साथ गोल्ड मेडल जीता। जो कि चीन द्वारा जीता गया चौथा स्वर्ण पदक था।
वहीं पुरुष जिमनास्टिक्स के फ़ाइनल में चीनी खिलाड़ियों ने कुछ गलतियां की और केवल 271.122 अंकों के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
उसी दिन सुबह आयोजित महिला वालीबॉल मैच में चीन ने इटली को 3-0 से हराया।
टेबल टेनिस की पुरुष एकल मुकाबले में चीनी खिलाड़ी च्यांग चीखो व मा लुङ ने अपने-अपने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
तैराकी में महिलाओं के दो सौ व्यक्तिगत मिश्रित तैराकी के क्वालिफाइंग में चीनी महिला खिलाड़ी ये शीवन ने 2 मिनट 10 सेकेंड 56 के अंक के साथ सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया। साथ ही शन त्वो व आए येनहान ने महिला दो सौ मीटर क्रॉल के सेमी फ़ाइनल में जगह बनाई।
ताज़ा खबर के अनुसार 9 अगस्त को आयोजित पुरुषों के दो सौ मीटर क्रॉल के फ़ाइनल में चीनी खिलाड़ी सुन यांग ने 1 मीनट 44 सेकेंड और 65 अंकों से गोल्ड पर निशाना साधा। उधर महिलाओं के सौ मीटर बैकस्ट्रोक के फ़ाइनल में चीनी महिला खिलाड़ी फ़ू य्वेनह्वेई ने 58 सेकंड और 76 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता। यह पहला मौका है जब किसी चीनी खिलाड़ी ने इस इवेंट के पहले तीन में जगह बनाई। (चंद्रिमा)