5 अगस्त को पूर्वी भारत के पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन में स्थित विश्व भारती विश्वविद्यालय के चीनी भवन में एक चीनी भाषा संस्थान का उद्घाटन समारोह हुआ । कोलकाता में चीन के जनरल कौंसल मा चैन वू , विश्वविद्यालय के कुलपति स्वप्न के. दत्ता और चीनी भवन के प्रधान अविजित बनर्जी सहित सैकड़ों अतिथिगण समारोह में उपस्थित हुए ।
मा चैन वू ने समारोह में बयान देते हुए कहा कि वर्ष 1937 में आदरणीय रविंद्रनाथ ठाकुर जी ने विश्व भारती में चीनी भवन स्थापित किया था । बीते 80 सालों में चीनी भवन के अध्यापकों और छात्रों ने चीन व भारत के बीच शिक्षा व संस्कृति आदान-प्रदान तथा द्विपक्षीय समझ व मित्रता को बढ़ाने में सकारात्मक योगदान पेश किया । चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने वर्ष 2014 के सितंबर में अपनी भारत यात्रा के दौरान चीनी भवन को पंचशील मित्रता पुरस्कार से सम्मानित किया । आज चीन और भारत दोनों देश आर्थिक विकास के शीघ्र पटरी पर लाए गये हैं , दोनों देशों के बीच आदान-प्रदान और सहयोग निरंतर विस्तृत हो रहे हैं । चीन-भारत संबंध विश्व में सबसे महत्वपूर्ण संबंधों की पंक्ति में शामिल हो जाएंगे ।
मा चैन वू ने कहा कि चीनी भवन में जो स्थापित चीनी भाषा संस्थान है , वह चीन में सबसे श्रेष्ठ भाषा संस्थान के बराबर है । आशा है कि छात्र इसके जरिये चीनी भाषा सीखेंगे और द्विपक्षीय मित्रता के लिए अधिक योगदान पेश करेंगे ।
( हूमिन )