6 अगस्त को यानी रियो ओलंपिक के पहले दिन की प्रतिस्पर्द्धाओं में विभिन्न देशों के खिलाड़ियों ने 12 स्वर्ण खिताबों के जबरदस्त मुकाबलों में भाग लिया । 19 वर्षीया अमेरिकी लड़की ट्रैशर वर्जिनिया ने महिला दस मीटर एयर राइफल की प्रतियोगिता में वर्तमान ओलंपिक का प्रथम स्वर्ण पदक जीता । चीनी खिलाड़ियों ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
उसी दिन की प्रतियोगिताओं में वियतनाम के खिलाड़ी होहांग शुआन विन ने खिताब अपने नाम किया और वियतनाम के ओलंपिक इतिहास में सबसे पहला स्वर्ण पदक हासिल किया । पहले दिन की प्रतियोगिताओं में दक्षिण कोरिया ने पुरुषों की तीरंदाजी मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता, अर्जेंटीना और रूस ने जूडो में क्रमशः दो पदक हासिल किये । हंगरी ने महिला एपी में स्वर्ण पदक प्राप्त किया और बेल्जियम ने पुरुषों की सड़क साइकिल में स्वर्ण पदक जीता।
हालांकि पहले दिन चीनी खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक नहीं मिले, पर उनका प्रदर्शन काबिल-ए-तारिफ रहा ।
( हूमिन )