31वां ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों का उद्घाटन-समारोह स्थानीय समयानुसार 5 अगस्त की रात को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में शुरु हुआ। यह दक्षिण अमेरिका में आयोजित होने वाला पहला ओलिंपिक खेल है।
इस खेल-समारोह में कुल 206 देशों और क्षेत्रों के 10 हजार से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसके साथ एक शरणार्थी-टीम भी शामिल है। यह ओलंपिक के इतिहास में एक नई रिकोर्ड है। खेल-समारोह के दौरान 28 बड़ी प्रतियोगिताओं और 306 छोटी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इन के लिए चीनी टीम के 4 सौ खिलाड़ी तैयार हैं।
उद्घाटन समारोह में पर्यावरण संरक्षण के विषय पर 40 मिनट का कलात्मक प्रदर्शन किया गया, जिसमें 6000 से अधिक स्वयंसेवक, कलाकार, ब्राजील के सुपर मॉडल जिसेले बुंदचेन और ब्रिटिश प्रसिद्ध अभिनेत्री जूडी डेंच शामिल थे। ब्राजील के कार्यवाहक राष्ट्रपति मिशेल तेमेर ने ओलंपिक खेलों के आधिकारिक उद्घाटन की घोषणा की।
रियो ओलंपिक खेल 21 तारीख तक चलेंगे।
अंजली