Tuesday   may 6th   2025  
Web  hindi.cri.cn
भारतीय स्कूल में"चाइनीज वीक"कार्यक्रम आयोजित
2016-08-03 11:09:13 cri

भारत के पश्चिम बंगाल के महादेवी बिरला वर्ल्ड अकादमी स्कूल ने 1 अगस्त को "चाइनीज वीक" कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में कोलकाता स्थित चीनी उप जनरल कौंसल भी उपस्थित हुए। "चाइनीज वीक" में छात्रों द्वारा बनाया गया चीनी शैली हस्तशिल्प और चीनी गीत-नृत्य की प्रदर्शनी आयोजित की गई। इसके अलावा, छात्रों ने चीनी व्यंजन भी पकाया।

चीनी उप जनरल कौंसल ने "चाइनीज वीक" के आयोजन पर हार्दिक बधाई दी। साथ ही उन्होंने स्थानीय छात्रों को चीनी संस्कृति का परिचय भी दिया। उन्हें उम्मीद है कि चीन-भारत यूवाओं के बीच आपसी समझ और आदान-प्रदान और मजबूत होगा। (मीरा)

आपके विचार (2 टिप्पणियां)
  • ताज़ा कमेंट
2016-8-4 18:29:26 国际台印地语游客

आपसी समझ एवम् एक दूसरे को करीब से जानने समझने के लिए इस तरह के आयोजन होने ही चाहिए।आयोजकों को बहुत बहुत धन्यवाद।
अनिल द्विवेदी
अमेठी यूपी

2016-8-4 11:07:44 国际台印地语游客

भारत के पश्चिम बंगाल के महादेवी बिरला वर्ल्ड अकादमी स्कूल ने 1 अगस्त को चाइनीज वीक कार्यक्रम आयोजित हुआ I इसतरह के कार्यक्रम के आयोजन होने से चीन-भारत यूवाओं के बीच आपसी समझ और आदान-प्रदान और मजबूत होगा।
S B SHARMA

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040