Tuesday   may 6th   2025  
Web  hindi.cri.cn
कोलकाता स्थित चीनी कांसुलेट ने एक्यूपंक्चर विशेषज्ञ संगोष्ठी आयोजित की
2016-08-02 11:34:57 cri

कोलकाता स्थित चीनी कांसुलेट ने 31 जुलाई को चीन और भारत के एक्यूपंक्चर विशेषज्ञों की आदान-प्रदान सभा आयोजित की । चीन के हूनान प्रांत से गये कुछ एक्यूपंक्चर विशेषज्ञों ने भारतीय समकक्षों के साथ आदान-प्रदान किया ।

चीन के जनरल कौंसल मा चैन वू ने कहा कि एक्यूपंक्चर विशेषज्ञ आदान-प्रदान सभा से चीन और भारत के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों का लगातार विकास प्रतिबिंबित है । आशा है कि दोनों देशों के एक्यूपंक्चर विशेषज्ञ एक दूसरे से सीखेंगे और चीन-भारत मैत्री को आगे बढ़ाने में योगदान देंगे ।

भारतीय एक्यूपंक्चर सोसाइटी के अध्यक्ष एम. गंतेत ने कहा कि वे चीनी समकक्षों के साथ आदान-प्रदान करने और उनसे सीखने की प्रतीक्षा में हैं । भारतीय एक्यूपंक्चर सोसाइटी चीनी जनता के साथ पारस्परिक समझ और मित्रता को बढ़ावा देने को तैयार है ।

चीनी एक्यूपंक्टर विशेषज्ञ दल अपनी दस दिनों की यात्रा के दौरान भारत के एक्यूपंक्टर विशेषज्ञों के साथ आदान-प्रदान करेगा और प्रशिक्षण देगा । भारत के 7 प्रदेशों के एक्यूपंक्चर डॉक्टर गतिविधियों में भाग लेंगे ।

( हूमिन )

1 2 3
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040