चीन : पहली छमाई में पर्यटन आय 22 खरब 50 अरब य्वान रही
2016-08-02 11:17:27 cri
1 अगस्त को चीनी राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो द्वारा जारी इस साल की पहली छमाई में पर्यटन आंकड़ों के अनुसार पिछले 6 महीनों में पर्यटन बाजार में निरंतर तेजी आयी है। देश में 2 अरब 23 करोड़ 60 लाख लोगों ने यात्रा की, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 10.47 प्रतिशत अधिक रही और 12 करोड़ 70 लाख लोगों ने विदेशों की यात्रा की, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 4.1 प्रतिशत अधिक रही। कुल पर्यटन आय 22 खरब 50 अरब चीनी य्वान रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 12.4 प्रतिशत अधिक रही।
रिपोर्ट के अनुसार पिछले 6 महीनों में चीन में यात्रा करने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या 6 करोड़ 78 लाख 70 हजार रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 3.8 प्रतिशत अधिक रही। पिछले 6 महीनों में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन की आय 57 अरब अमरीकी डॉलर रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 5.3 प्रतिशत अधिक रही।
रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष के अगामी छमाई में पर्यटन बाजार में निरंतर तेजी देखी जाएगी।
(वनिता)