पाकिस्तान : लगातार 3 वित्तीय वर्षों में माल के निर्यात में गिरावट
2016-08-02 11:06:09 cri
पाक अख़बार नेशनल न्यूज़ की 1 अगस्त की रिपोर्ट के अनुसार नवीनतम आकड़ों से पता चला है कि अभी-अभी समाप्त 2015-16 वित्तीय वर्ष में पाकिस्तन में माल के निर्यात की रकम 2 अरब 20 करोड़ 10 लाख डॉलर थी, जो पिछले वित्तीय वर्ष से 11.26 प्रतिशत कम रही। यह संख्या पहले बनाए गए वर्ष 2018 में निर्यातित रकम 35 अरब डॉलर के मध्यकालीन लक्ष्य से कहीं अधिक दूर है।
विश्लेषण से पता चला है कि पाकिस्तान के निर्यात में कमी आने का मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय बाज़ार की मांग से अपरिचित होना, पैकेज समस्या, दामों की स्पर्द्धा शक्ति में कमियां, उच्च अतिरिक्त उत्पाद कम होना, कच्ची सामग्रियों की ऊंची कीमत, विद्युत और प्राकृतिक गैस की सप्लाई का अभाव आदि शामिल हैं।
(श्याओ थांग)