चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल के शीर्ष सदस्य रियो पहुंचे
2016-08-02 10:26:37 cri

यांग शूआन ने हवाई अड्डे पर संवाददाता को दिए एक इन्टरव्यू में कहा कि कुछ दिन पहले उन्होंने देश में रियो ओलंपिक से संबंधित कई रिपोर्टें पढ़ीं। ऐसा कहा जा सकता है कि ब्राज़िल ने अच्छी तैयारियां कीं। ओलंपिक खेल समारोह का आयोजन करना आसान बात नहीं है। इसी दौरान विभिन्न पक्षों का तालमेल चाहिए।
(श्याओ थांग)









