28 जुलाई को चीन अंतर्राष्ट्रीय लघु और मझौले उद्यम (एसएमई) मेले की मीडिया बैठक हुई। इसमें कहा गया है कि चीन, भारत और कोटे डिवोर चीन अंतर्राष्ट्रीय एसएमई मेले का संयुक्त आयोजन करेंगे।
चीन अंतर्राष्ट्रीय एसएमई मेले के सचिवालय के उप निदेशक ध्येन छुआन ने बैठक में कहा कि चीन अंतर्राष्ट्रीय एसएमई मेले का तेज़ से विकास हो रहा है। हाल ही में ज्यादा देश चीन के साथ-साथ इस मेले का सुयुक्त आयोजन करना चाहते हैं। जैसे दक्षिण अफ्रीका, नाइजीरिया, केन्या, इथियोपिया शामिल हैं। इसके अलावा मेले में भाग लेने वाले देशों की संख्या भी ज्यादा है। वर्तमान में विदेशी बूथों की बुकिंग संख्या 1 हज़ार से अधिक हो चुकी है।
13 वां चीन अंतर्राष्ट्रीय एसएमई मेला 10 से 27 अक्तूबर तक चीन के क्वांग चो शहर में आयोजित होगा।इस मेले का कुल प्रदर्शनी क्षेत्र 1 लाख वर्गमीटर है और 4 हज़ार 600 बूथ मौजूद हैं। भारत, कोटे डिवोर, पोलैंड, बुल्गारिया, रूस, जापान, जर्मनी समेत 20 देश मेले में भाग लेंगे।
देव