चीनी प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष, उप वाणिज्य मंत्री वांग शोवन है। डब्ल्यूटीओ स्थित चीनी राजदूत यू च्यानहमवा ने विचार विमर्श में भाग लिया।
चीनी प्रतिनिधि मंडल के मुताबिक, डब्ल्यूटीओ सदस्यों ने इस बार चीन की व्यापारिक नीति पर विचार-विमर्श पर बड़ा ध्यान दिया। प्रस्तुत 1955 लिखित सवालों में चीन के समग्र आर्थिक व्यवस्था, आर्थिक और व्यापारिक क्षेत्रों में नीति और कदमों से संबंधित हैं। 59 सदस्यों के प्रतिनिधियों ने सम्मेलन में भाषण दिया और चीन में सुधार को गहराने, खुलेपन का विस्तार करने पर सक्रिय आकलन किया। उन्होंने कहा कि चीनी अर्थतंत्र की तेज़ वृद्धि से दूसरे डब्ल्यूटीओ सदस्यों के बाज़ारों को लाभ मिला है। इसके अलावा, कुछ सदस्यों ने चीन की व्यापारिक नीतियों की पारदर्शीता, राजकीय कारोबार और भत्ता, बौद्धिक संपदा अधिकार का संरक्षण और अतिरिक्त उत्पादन क्षमता जैसे क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए सवाल पूछे और सुझाव प्रस्तुत किये।
(श्याओ थांग)