ग्रीस जुड़ेगा एआईआईबी से
2016-07-22 16:12:37 cri
ग्रीस सरकार ने 21 जुलाई को घोषणा की कि वह एशियाई आधारभूत संस्थापन निवेश बैंक (एआईआईबी) से जुड़ने का आवेदन करेगा।
ग्रीस के उप प्रधानमंत्री यानिस द्रागासाकिस कार्यालय ने उस दिन मीडिया से कहा कि ग्रीस इस साल के अगस्त में वित्त मंत्रालय की ओर से औपचारिक रूप से एआईआईबी से जुड़ने का आवेदन करेगा। योगदान राशि 1 करोड़ यूरो होने की उम्मीद है। इस घोषणा में कहा गया है कि एआईआईबी मध्य-पूर्व, चीन और एशिया के अन्य क्षेत्रों में ग्रीक कंपनियों द्वारा कार्यान्वित की गई परियोजनाओं में वित्त पोषित कर सकता है और एशियाई देशों की कंपनियों के ग्रीस में कार्यान्वित परियोजनाओं को भी वित्त पोषित कर सकता है।
इस घोषणा में कहा गया है कि यह फैसला ग्रीस सरकार की मूल रणनीति का एक हिस्सा है।
(नीलम)