आगामी 10 साल में चीन का हाई स्पीड रेलमार्ग होगा दुगुना
2016-07-21 16:05:49 cri
20 जुलाई को जारी"चीन की दीर्घकालीन रेलवे नेटवर्क योजना"के अनुसार वर्ष 2025 तक चीन का रेलवे नेटवर्क करीब 1.75 लाख किलोमीटर होगा। जिसमें हाई स्पीड रेलवे लगभग 38 हजार किमी. होगा, जो वर्ष 2015 के अंत की तुलना में दुगुना होगा।
योजना के मुताबिक वर्ष 2020 तक चीन का हाई स्पीड रेलमार्ग 30 हजार किलोमीटर पहुंचेगा, जिससे चीन में 80 प्रतिशत बड़े शहरों को कवर किया जाएगा।
वर्ष 2015 के अंत में चीन के ऑपरेशन में रेलवे का माइलेज 1.21 लाख किलोमीटर था, जिसमें 19 हजार किलोमीटर हाई स्पीड रेल मार्ग था।
(नीलम)