विश्लेषकों के अनुसार पर्यटन-गाइड व्यवसाय खुलना सुयोग्य व्यकितों का प्रयोग करने और गाइड के स्तर को उन्नत करने में मददगार सिद्ध होगा। खास कर मोबाइल इंटरनेट के युग में बाजारीकृत उपाय के जरिए यात्रियों और गाइडों का एक दूसरे को चुनना और पर्यटन के स्तर को ऊंचा करना एक रूझान बन गया है। विदेशों में पर्यटन-गाइड एक स्वतंत्र व्यवसाय है। यह व्यवसाय गाइडों और पर्यटकों दोनों की परिपक्वता पर निर्भर है, साथ ही इसके लिए परिपूर्ण कानून-कायदे भी निर्धारित हैं। इस समय चीन में पर्यटन-एजेंसियां पर्यटन-गाइड व्यवसाय को स्वतंत्र करने की नियमावलियों की प्रतीक्षा कर रही हैं।
वर्तमान समय में चीन में पर्यटन-गाइड किसी पर्यटन-एजेंसी द्वारा अधिकृत किए जाते हैं। संबंधित व्यावसायिक नियमों की कमी के कारण गाइडों के स्तर में अंतर है, जिससे पर्यटकों ने काफी शिकायतें की हैं। पर्यटन-उद्योग में सुधार के एक कदम के रूप में गाइड-व्यवसाय को स्वंतत्र बनाने से पर्यटन-गाइडों को अपने स्तर उन्नत करने में बड़ी प्रेरणा मिलेगी और वे अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुकूल अधिक पेशेवर होंगे।