भारतीय मीडिया ने 16 जुलाई को रिपोर्ट की कि भारत के वाणिज्य मंत्रालय ने रेल मंत्रालय से डीलक्स संस्करण बौद्ध पर्यटक ट्रेन चलाने का प्रस्ताव किया है। ताकि चीनी और जापानी बौद्ध अनुयायियों को भारत की यात्रा के लिए आकर्षित किया जा सके।
गौरतलब है कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कंपनी ने 2007 में भारत के बौद्ध तीर्थस्थानों के लिए पर्यटक ट्रेन शुरू की। लेकिन ट्रेन में और ट्रेन स्टेशनों में गंदगी होने, वेटिंग रूम में लक्जरी लाउंज न होने और हवाई अड्डे के लिए परिवहन सुविधा न होन से पर्यटक परेशान रहे। भारत का मानना है कि इन कमियों से पर्यटक दुबारा नहीं वापस आएंगे। इसलिए भारत के वाणिज्य मंत्रालय ने चीन और जापान के साथ संयुक्त रूप से डीलक्स संस्करण बौद्ध पर्यटक ट्रेन की परियोजना शुरू करने का प्रस्ताव किया।
अनुसंधान के अनुसार पूरी दुनिया में कुल 50 करोड़ बौद्ध अनुयायी हैं। जिसमें भारत की यात्रा करने विदेशी बौद्ध अनुयायी सिर्फ़ 0.005 प्रतिशत हैं।
(नीलम)