चीन-भारत संबंधों के विकास की संगोष्ठी आयोजित
2016-07-06 14:09:37 cri
भारत के ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन ने 5 जुलाई को चीन-भारत संबंधों के विकास की संगोष्ठी आयोजित की। 30 से अधिक विद्वानों और पूर्व राजनयिकों ने इसमें भाग लिया। संगोष्ठी में भारत स्थित अस्थाई चीनी कार्यवाहक ल्यू चिनसोंग ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह, दक्षिणी चीन सागर, एशियाई आधारभूत संस्थापन निवेश बैंक, ब्रिक्स विकास बैंक, आतंकवाद विरोधी और चीन-भारत संबंधों के बारे में सवालों के जवाब दिए।
1 2
ल्यू चिनसोंग ने कहा कि चीन भारत को अपना महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार मानता है। चीन और भारत संबंध परिपक्व हो रहे हैं, जिसमें लचीलापन होना चाहिए। चीन और भारत को दूरदर्शितापूर्ण दृष्टिकोण से मतभेदों को दरकिनार रखकर समानताओं की खोज करना चाहिए, ताकि द्विपक्षीय संबंधों में जीवन शक्ति का संचार किया जा सके।
(ललिता)