बांग्लादेश की राजधानी ढाका गुल्शन क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट पर पहली जुलाई की रात को एक आतंकी हमला हुआ और आतंकियों ने निर्दोष लोगों को बंधक बना लिया। इस घटना में विदेशियों समेत 20 बंधकों की हत्या कर दी गयी, जबकि अन्य 40 घायल हुए। आतंकी संगठन आईएस ने उक्त हमले की जिम्मेदारी ली है।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने 2 जुलाई को अपने प्रवक्ता के माध्यम से बयान जारी कर ढाका में हुए इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने बल देते हुए कहा कि आतंकवाद को कारगर रूप से रोकने और इस पर हमला करने के लिए क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रयास मज़बूत किया जाना जरूरी है।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 2 जुलाई को बयान जारी कर ढाका में हुए आकंती हमले की निंदा की और कानून के अनुसार हमलावरों को सज़ा देने की अपील की।
अमेरिकी व्हाइट हाउस और विदेश मंत्रालय ने भी सबसे कड़े शब्दों में आतंकी हमले की निंदा की और इस बात की पुष्टि की कि इस हमले में एक अमेरिकी नागरिक की मौत हुई।
वहीं जापान सरकार ने 2 जुलाई की रात को इस बात की पुष्टि की कि बंधकों में 7 जापानी नागरिक मारे गए।
(श्याओ थांग)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|