26 जून को भारत में पहली बार चीनी ड्रैगन बोट फेस्टिवल मनाया गया। पूर्वी भारत के कोलकाता शहर में शनिवार को चीन का पारंपरिक त्यौहार "ड्रैगन बोट फेस्टिवल" बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, और वहां रह रहे चीनी लोगों के अलावा गैर-चीनी लोगों की भी भारी भीड़ उमड़ी।
इस त्यौहार का उद्घाटन कर रहे कोलकाता स्थित चीनी कांउसल जनरल मा चनवू ने कहा कि यह त्यौहार भारत में पहली बार मनाया जा रहा है, जो कि भारत और चीन के बीच विकास और सहयोग के युग में प्रवेश करेगा और दो ऐतिहासिक देशों के बीच और अधिक आदान-प्रदान होगा।
यह त्यौहार चीन के वाणिज्य दूतावास जनरल के समर्थन के साथ भारतीय-चीनी एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया। ड्रैगन बोट रेस शहर के दक्षिणी भाग के तालाब में आयोजित की गई और कोलकाता रोइंग क्लब द्वारा आयोजित किया गया।
हजारों की तादाद में लोगों ने तालाब के किनारे खड़े होकर और तालियां बजाकर बोट रेस का मजा लिया।
(अखिल पाराशर)