भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार 24 जून को कहा कि भारत के शांगहाई सहयोग संगठन का हिस्सा बनने से आतंकवाद के विरुद्ध क्षेत्रीय सुरक्षा में मदद मिलेगी जिससे आतंकवाद का खात्मा किया जा सके और आर्थिक उन्नति के रास्ते मज़बूत होंगे।
ये बातें नरेन्द्र मोदी ने शांगहाई सहयोग संगठन की एक सभा में उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में मीडिया से कही।
पीटीआई के हवाले से मिली खबर के अनुसार भारत के एससीओ का सदस्य बनने से क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था में प्रगति के नए दरवाज़े खुलेंगे, साथ ही आपसी सहयोग से आतंक और नफ़रत की आग फैलाने वाले कट्टरपंथी संगठनों का मिलकर खात्मा किया जाएगा।
इस अवसर पर मोदी ने कहा कि भारत एससीओ के साथ सहयोग कर लक्ष्य की प्राप्ति करेगा। साथ ही मिलकर आतंकवाद के विरुद्ध शून्य सहनशीलता के साथ इसे कुचला जाएगा।
भारत और पाकिस्तान ने शुक्रवार को उज़्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में शांगहाई सहयोग संगठन का हिस्सा बनने की शुरुआती प्रक्रिया पूरी की।
भारत तेल आपूर्ति के लिये मध्य एशियाई देशों तक अपनी पहुंच बना रहा है।
पंकज श्रीवास्तव