23 जून को चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की अध्यक्षता में चीन, रूस और मंगोलिया के सर्वोच्च नेताओं ने उज़्बेकिस्तान की राजधानी ताशकन्द में तीसरी बार की वार्तालाप की।
वार्तालाप में शी चिनफिंग ने कहा कि चीन, रूस और मंगोलिया पड़ोसी देशों की श्रेष्ठता के जरिए घनिष्ठ सहयोग करते हैं, विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक प्रगतियां और उपलब्धियां हासिल हुईं हैं। चीन तीनों पक्षों के बीच सहयोग की स्थिति पर संतुष्ट है। हमें चीन के रेशम मार्ग आर्थिक पट्टी के निर्माण, रूस की विकास रणनीति और मंगोलिया की प्रेयरी सड़क के प्रस्ताव के आधार पर तीनों पक्षों के बीच सहयोग को आगे बढ़ाना चाहिए।
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि तीनों देश समानता, सम्मान, आपसी लाभ के आधार पर मित्रवत देश हैं। रूस तीनों देशों के बीच संपन्न सहयोग के सहमति के अनुसार क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना चाहता है।
मंगोलिया के राष्ट्रपति एल्बग्दोर्ज ने कहा कि तीनों देशों के बीच आर्थिक गलियारा परियोजाना का कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण है। मंलोगिया चीन और रूस के साथ यातायात के बुनियादी संस्थापनों के निर्माण, सीमा क्षेत्र में आर्थिक सहयोग को आगे बढ़ाने को तैयार है।
(वनिता)