चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में सीमा व्यापार सीज़न शुरू होने पर शिकाज़े शहर की यातोंग कांउटी स्थित नाथुला दर्रे के सीमा व्यापार मार्ग से पहले खेप के 37 भारतीय तीर्थयात्री और 5 सहायक तिब्बत पहुंचे।
तिब्बत के सार्वजनिक सुरक्षा सीमा रक्षा दल के अधीन यातोंग चौकी के प्रमुख ली वनपिन ने 21 जून को जानकारी देते हुए कहा कि इस चौकी में तैनात सैनिकों के मिश्रित सेवा स्तर को उन्नत करने और कस्टम पास करने की गति में तेज़ी लाने के लिए गत वर्ष के अंत में इस चौकी ने हिंदी से जुड़ी प्रशिक्षण कक्षा खोली। सैनिकों को हिन्दी और अंग्रेज़ी पढ़ाने के लिए खासकर युन्नान प्रांत के जातीय विश्वविद्यालय के शिक्षकों को बुलाया गया है।
70 वर्षीय दिलीप कुमार इस खेप के तीर्थयात्रियों में सबसे बुजुर्ग हैं। उन्होंने कहा कि चीन के तिब्बत में स्थित कैलाश-मानसरोवर की तीर्थयात्रा करके उनका सपना पूरा हो गया है।
स्थानीय सरकारी अनुमान के अनुसार इस वर्ष जुलाई में 7 खेपों के 350 भारतीय तीर्थयात्री नाथुला दर्रे से तिब्बत में तीर्थयात्रा करने आएंगे।
(श्याओ थांग)