भारतीय युवाओं ने शीआन में देखा टेराकोटा
2016-06-21 12:06:07 cri
उत्तर पश्चिमी चीन के शान्नशी प्रांत की राजधानी शीआन में भारतीय युवाओं ने 20 जून को विश्व के आठवें करिश्मे के नाम से मशहूर छिन सम्राट शह्वांग की सिपाही अश्व मूर्ति सेना यानी टेराकोटा का दौरा किया। टेराकोटा में प्राचीन इतिहास में संरक्षित सिपाहियों की अश्व मूर्तियों ने भारतीय युवाओं को बहुत प्रभावित किया।
इन दिनों शीआन की यात्रा के दौरान भारतीय युवाओं ने महा त्सीअन मठ, महा शिंगशान मठ का दौरा भी किया। उन्होंने प्राचीन शहर शीआन की विशेषता का भी अनुभव किया। आगामी दिनों में भारतीय युवा पूर्वी चीन के च्यांगसू प्रांत की राजधानी नानचिंग और चीन की वाणिज्यिक राजधानी शांगहाई का दौरा भी करेंगे।
(श्याओ थांग)