दक्षिण पश्चिमी चीन के सछ्वान प्रांत में भारतीय युवा दल ने 20 जून को राजधानी छंगतु स्थित शीनान जातीय विश्वविद्यालय का दौरा किया। इस दौरान आयोजित संगोष्ठी में भारतीय युवाओं ने बांग्लादेश-चीन-भारत-म्यांमार आर्थिक गलियारे की विस्तृत जानकारी ली और उन्होंने कॉलेज छात्रों की सृजनात्मक उद्यमिता से जुड़ी प्रदर्शनी देखी।
शीनान जातीय विश्वविद्यालय में उद्यमिता केंद्र की स्थापना वर्ष 2010 में हुई, जो विभिन्न तरह के संसाधन एकत्र करके विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों की श्रेष्ठता दिखाते हुए विद्यार्थियों को सृजनात्मक उद्यमिता का मंच मुहैया करवाता है।
तमिलनाडु से आए विजय ने प्रदर्शनी को देखकर कहा कि इस विश्वविद्यालय के छात्रों के डिज़ाइन वाली परियोजनाओं को आसानी से अंजाम किया जा सकता है, इसके साथ ही उनका भविष्य भी उज्जवल है। इस प्रकार के कार्यक्रम का सामाजिक अर्थ है, कई क्षेत्रों में भारतीय युवा इनसे सीख सकते हैं।
(श्याओ थांग)