चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और सर्बिया के राष्ट्रपति निकोलिच के बीच 18 जून को बेल्ग्रेड में वार्ता हुई। इसमें दोनों नेताओं ने चीन-सर्बिया के संबधों एवं समान रूचि वाले सवालों पर रायों का आदान-प्रदान किया और व्यापक सहमति बनाई। दोनों नेताओँ ने निर्णय लिया कि चीन-सर्बिया संबंधों को आगे बढ़ाकर पूर्ण रणनीतिक साझेदारी का दर्जा दिया जाएगा, जिससे कि द्विपक्षीय संबंध नई मुकाम पर पहुंचे।
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि वर्तमान समय में चीन और सर्बिया की परंपरागत मैत्री को विकास का नया अवसर नजर आ रहा है। दोनों देशों के बीच संबंधों का उच्च स्तर पर विकास जारी रहना दोनों देशों की जनता की समान अभिलाषा है और द्विपक्षीय विकास एवं पुनरूथान की जरूरतों से भी मेल खाता है। हम सर्विया के साथ राजनीतिक विश्वास को बढाने, परस्पर लाभ वाले सहयोग को गहराने, जनता के बीच समझ को बढावा देने तथा सहयोग को नया आयाम देने की समान कोशिश करने को तैयार हैं।
सर्बियाई राष्ट्रपति निकोलिच ने कहा कि सर्बियाई जनता चीनी जनता के प्रति सद्भाव एवं दोस्ती रखती है। दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय विश्वास बना रहा है और अनेक क्षेत्रों में आपसी लाभ वाले सहयोग हो रहे हैं तथा प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय सवालों पर दोनों देशों के मिलते-जुलते रूख होते रहे हैं। सर्बियाई जनता को इस से बड़ी प्रसन्नता है कि चीन ने अपने आर्थिक एवं सामाजिक विकास में विश्वध्यानाकर्षक उपलब्धियां हासिल की हैं और अपनी जनता के जीवन-स्तर को बहुत ऊंचा कर लिया है तथा अतर्राष्ट्रीय मामलों पर अपना असर को भी अधिकाधिक प्रबल कर लिया है।
वार्ता में इस बात पर सहमति हुई कि दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय आवाजाही बनी रहे, सरकारी विभागों, न्याय संस्थाओं, राजनीतिक दलों, सेनाओं और स्थानीय क्षेत्रों में आदान-प्रदान को बढ़ाया जाए, आपसी सम्मान, समान व्यावहार और परस्पर लाभ एवं साझा जीत के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय सवालों पर संपर्क को मजबूत बनाया जाए और संयुक्त राष्ट्र संघ जैसे अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में द्विपक्षीय सहयोग को और भी समंवयपूर्ण बनाया जाए।
दोनों नेताओं ने एक सी राय प्रकट की कि चीन की 'वन बेल्ड वन रूड' वाली परियोजना पर निर्माण-कार्य को आगे बढाया जाए, सर्बिया की राष्ट्रीय विकास वाली रणनीति को चीन की इस परियोजना से जोड़कर मध्य-पूर्वी यूरोप में संबद्ध निर्माण को मूर्त रूप दिया जाए।
वार्ता के बाद शी चिनफिंग और निकोलिच ने दोनों देशों के बीच पूर्ण रणनीतिक साझेदारी संबंधी संयुक्त घोषणा-पत्र पर हस्ताक्षर किए। इसके अलावा ऊर्जा, वित्त, ढांचागत निर्माण, व्यापार, दूर संचार, विज्ञान-तकनीक, संस्कृति एवं पर्यटन आदि क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग के दस्तावेजों पर हुए दस्तखत के दोनों नेता भी गवाह बने।