अमेरिकी वित्त मंत्री जैकब ल्यू ने 16 जून को वॉशिंगटन में अमेरिकी उद्यम अनुसंधान केंद्र द्वारा आयोजित संगोष्ठी में कहा कि वर्तमान से आगामी सितंबर तक अमेरिका और चीन के बीच द्विपक्षीय निवेश संधि यानी बीआईटी वार्ता अच्छे काल में प्रविष्ट हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि आगामी सितंबर में दोनों देशों के शीर्ष नेता चीन में भेंटवार्ता करेंगे, जिसपर लोगों का ध्यान केंद्रित होगा। इस तरह वर्तमान से सितंबर तक बीआईटी वार्ता अच्छे काल में प्रवेश हो चुकी है, दोनों पक्षों के वार्ता दलों को इसका लाभ उठाते हुए प्रगति हासिल करने की कोशिश करनी चाहिए।
जैकब ल्यू ने कहा कि वर्तमान में वार्ता की सफलता निश्चित नहीं होने के बावजूद ऐसा कहा जा सकता है कि बीआईटी संपन्न होने से चीन और अमेरिका दोनों को लाभ मिलेगा। चीन के बाज़ार की आर्थिक स्थान के मुद्दे की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय इस मुद्दे का आंकलन करेगा। चीन अपने आप इस स्थान को नहीं हासिल कर सकता। लेकिन अमेरिका ने चीन से यह स्पष्ट किया कि चीन में सुधार करने का रास्ता अभी लंबे समय तक चलेगा, तो चीन के बाज़ार की आर्थिक स्थान प्राप्त करने की ज्यादा बड़ी संभावना होगी।
एआईआईबी की चर्चा करते हुए जैकब ल्यू ने कहा कि अमेरिका के विचार में एशिया में बुनियादी संस्थापनों के क्षेत्र में बड़ी मांग मौजूद है। एआईआईबी जैसी बहुपक्षीय प्रणाली वित्त पोषण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
जैकब ल्यू ने यह भी कहा कि अमेरिका को आशा है कि चीन के आर्थिक ढांचे में परिवर्तन सफल होगा। क्योंकि इससे अमेरिका को भी लाभ मिलेगा। अमेरिका अंतरारष्ट्रीय मामलों में शांति, स्थिरता और समृद्धि वाले चीन की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का स्वागत करता है।
(श्याओ थांग)