Web  hindi.cri.cn
    भारत के 200 युवा प्रतिनिधि मंडल चीन की यात्रा के लिए रवाना
    2016-06-17 09:49:56 cri

    भारत स्थित चीनी दूतावास ने 16 जून को चीन की यात्रा करने वाले भारतीय युवा प्रतिनिधि मंडल के लिए सत्कार समारोह आयोजित किया। भारत स्थित चीनी दूतावास के कार्यवाहक दूत ल्यू चिनसोंग, भारतीय युवा और खेल मंत्रालय की सहायक सचिव किरण सोनी गुप्त और 2 सौ से अधिक भारतीय युवा प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लिया।

    ल्यू चिनसोंग ने अपने भाषण में कहा कि चीन और भारत मित्रवत पड़ोसी देश हैं। वर्तमान में दोनों देशों के युवा द्वपिक्षीय मित्रता को आगे बढ़ाने के लिए अधिकाधिक कार्य कर रहे हैं। उन्हें आशा है कि युवा चीन-भारत मित्रता के सुनहरे भविष्य के लिए बड़ी शक्ति प्रदान करेंगे।

    गुप्त ने कहा कि प्राचीन सभ्यता वाले देशों के रूप में भारत और चीन के बीच बहुत सी समानताएं मौजूद हैं, इसके साथ ही दोनों के पास अपनी-अपनी विशेषताएं और श्रेष्ठताएं भी हैं। मौजूदा चीन यात्रा भारतीय युवाओं के जीवन में अविस्मरणीय याद बन जाएगी और भारत-चीन मित्रवत आदान-प्रदान में एक और मील का पत्थर साबित होगी।

    यहां बता दें कि 17 से 25 जून तक भारतीय युवा प्रतिनिधि मंडल पेइचिंग, शांगहाई, शीआन, नानचिंग, क्वांगचो जैसे शहरों का दौरा करेगा।

    (वनिता)
     

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040