Web  hindi.cri.cn
    चीन-द.एशिया मेले में पाकिस्तान के थे सबसे अधिक बूथ
    2016-06-16 18:41:09 cri

    चौथा चीन-दक्षिण एशिया मेला और 24 वां चीनी खुनमिंग आयात निर्यात मेला 12 से 17 जून तक चीन के खुनमिंग शहर में आयोजित हुआ। 80 से अधिक देशों के करीब 4 हजार उद्यमों ने मेले में भाग लिया। जिनमें पाकिस्तान सबसे अधिक बूथ थे।

    चीन स्थित पाकिस्तानी दूतावास के वाणिज्यिक परामर्शदाता एर्फा इकबाल ने कहा कि पाकिस्तान इस मेले में सबसे बड़ा प्रदर्शक देश है और इसके कुल 230 बूथ मौजूद हैं। पाकिस्तनी वाणिज्य मंत्री, विज्ञान मंत्री और चीन स्थित पाकिस्तानी राजदूत ने इस चीन-दक्षिण एशिया मेले में भाग लिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान चीन के बाजार पर ध्यान देता है।

    पाकिस्तानी वाणिज्य मंत्री खुर्म दस्तगीर ने कहा कि पाकिस्तानी व्यवसायियों ने इस मेले में सकरात्मक रूप से भाग लिया। जिससे जाहिर होता है कि चीन और पाकिस्तान के बीच आर्थिक व्यापार संबंध घनिष्ठ हैं।

    खुर्रम दस्तगीर ने यह भी कहा कि पाकिस्तान और चीन के बीच गहरी मित्रता कायम है। वर्तमान में दोनों देशों के बीच व्यापारिक आवाजाही बढ़ी है। उन्होंने चीन-दक्षिण एशिया मेले से चीनी लोंगों को पाकिस्तानी उत्पादों के पसंद आने की आशा जताई।

    देव

    1 2 3
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040