भारत स्थित चीनी उप राजदूत ल्यू चिनसूंग ने हाल ही में भारत के सैन्य पत्रिका फोर्स में अपना लेख "चीन और भारत को समुद्री सहयोग में अच्छे सहपाठी बनना चाहिये"प्रकाशित किया ।
ल्यू के लेख में कहा गया है कि हाल ही में चीन और भारत के समुद्र विशेषज्ञों ने नई दिल्ली में चीन-भारत समुद्र सहयोग संगोष्ठी आयोजित की । दोनों देशों के राजनयिकों ने भी प्रथम चीन-भारत समुद्र सहयोग वार्ता में भाग लिया । इसके अतिरिक्त दोनों देशों के बीच अनेक समुद्री सहयोग मुद्दे भी समाप्त किये गये हैं । इससे यह जाहिर है कि चीन और भारत के बीच समुद्री वार्ता व सहयोग नये दौरे में प्रविष्ट हो गये हैं ।
लेख में कहा गया है कि चीन और भारत को संयुक्त राष्ट्र समुद्र कानून संधि के प्रति अनेक समान विचार हैं । इस वर्ष अप्रैल महीने में चीन, भारत और रूस के विदेश मंत्रियों ने एक संयुक्त वक्तव्य जारी कर कहा कि समुद्री मतभेदों का वार्ता के जरिये समाधान किया जाना चाहिये । चीन और भारत निष्पक्ष अंतर्राष्ट्रीय समुद्री व्यवस्था स्थापित करने में सहयोग कर सकेंगे ।
( हूमिन )
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|