चीनी ए शेयरों के एमएससीआई में प्रवेश का विलंब पूंजी बाजार में सुधार से प्रभावित नही : चीन
2016-06-15 18:42:51 cri
चीन प्रतिभूति नियामक आयोग के प्रवक्ता देनग गे ने 15 जून को कहा कि चीनी ए शेयरों द्वारा एमएससीआई में प्रवेश करने का विलंब चीनी पूंजी बाजार में सुधार के प्रक्रिया से प्रभावित नहीं हुई। एक लंबे, स्वस्थ और स्थिर पूंजी बाजार का निर्माण यह चीन की अपनी मांग भी है।
देनग गे ने कहा कि एमएससीआई इमर्जिंग मार्केट इंडेक्स यह एक वाणिज्यिक संगठनों की इंडेक्स है। चीनी ए शेयरों द्वारा एमएससीआई में प्रवेश करने पर यह उस कंपनी का वाणिज्यिक फैसला है और चीन पक्ष इसका समर्थन करता है।
उन्होंने यह भी कहा कि चीन विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है । चीनी ए शेयरों का अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव बढ़ रहा है। चीन ए शेयरों के बिना कोई भी अंतर्राष्ट्रीय संगठन अधूरा है।
देव