चीन-दक्षिण एशिया मेला नेपाल के लिए महत्वपूर्ण अवसर
2016-06-15 10:19:59 cri
चौथा चीन-दक्षिण एशिया मेला चीन के युन्नान प्रांत की राजधानी खुनमिंग में आयोजित हो रहा है। नेपाल के उप राष्ट्रपति के नेतृत्व में एक दल इस मेले में भाग ले रहा है। नेपाली उप राष्ट्रपति कार्यालय के महासचिव राजेंद्र किशोर छेत्री ने 14 जून को कहा कि चीन-दक्षिण एशिया मेला नेपाल के आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण अवसर है।
उन्होंने कहा कि चीन का हमेशा से यही विचार रहा है कि देश का आर्थिक विकास करने के साथ साथ अन्य देशों के विकास को भी बढ़ावा दिया जाएगा। पड़ोसी होने के नाते दक्षिण एशियाई देशों को इसमें लाभ मिला है।
छेत्री ने कहा कि चीन ने नेपाल में बहुत सी परियोजनाओं में निवेश किया है। आशा है कि और अधिक चीनी पूंजी को नेपाल में आकर्षित किया जाएगा। इसके लिए नेपाल संबंधित नीति बना रहा है, ताकि और सुरक्षित पूंजी निवेश का वातावरण तैयार हो सके।
(ललिता)