छन लूयैन ने कहा कि पाकिस्तानी रिसर्च सेंटर की स्थापना से जाहिर है कि हम दक्षिण एशियाई देशों के विश्वविद्यालयों के साथ शैक्षिक आदान-प्रदान और सहयोग को महत्व देते हैं। हम सक्रिय रूप से चीन के दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया के प्रति विकास रणनीति का पालन कर रहे हैं। इसके साथ युन्नान मिंजू विश्वविद्यालय उर्दू शिक्षा को भी बढ़ावा देकर चीन-पाकिस्तान दोस्ती के लिए योगदान देगा।
चीन स्थित पाकिस्तान के राजदूत मसूद खालिद ने कहा कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा परियोजना के तहत युन्नान मिंजू विश्वविद्यालय के पाकिस्तानी रिसर्च सेंटर की स्थापना हुई और उर्दू विषय का विकास भी हुआ। जो दोनों देशों की पारंपरिक दोस्ती को बढ़ावा देगा और चीन व पाकिस्तान के सहयोग के लिए भाषा पेशेवरों की जरूरत को भी पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि चीन स्थित पाकिस्तान दूतावास दोनों देशों के भाषा पेशेवरों के प्रशिक्षण में मदद करेगा।
(नीलम)