युन्नान प्रांत के वाणिज्य विभाग के उप प्रभारी चो श्वेईवन ने कहा कि 2015 में युन्नान और बांग्लादेश के बीच व्यापार राशि करीब 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर रही। दोनों पक्षों के बीच ऊर्जा सहयोग में आपसी आपूर्ती बहुत मजबूत रही है।
भविष्य के चीन-बांग्लादेश द्विपक्षीय सहयोग के बारे में चो श्वेईवन ने तीन सुझाव पेश किये। यानी कि द्विपक्षीय व्यापार का विस्तार करना, सेवा व्यापार व ई-कॉर्मस का सक्रिय सहयोग करना और अधिकाधिक चीनी कारोबारों के बांग्लादेश में पूंजी लगाने को प्रोत्साहन देना इत्यादि।
बांग्लादेश के उद्योग व वाणिज्य चेंबर के अध्यक्ष अब्दुल अहमद ने कहा कि बांग्लादेश चीन के साथ आर्थिक व व्यापारिक संबंध को बड़ा महत्व देता है। आशा है कि चीनी कारोबार बांग्लादेश में व्यापारी दौरा करके द्विपक्षीय आर्थिक व व्यापारी सहयोग का विस्तार करने के लिए योगदान प्रदान करेंगे।
(श्याओयांग)