चीन: इस साल 50 अरब से ज्यादा अमेरिकी डॉलर वाली विदेशी पूंजी आकर्षित हुई
2016-06-13 14:30:11 cri
चीनी वाणिज्य मंत्रालय से मिली खबर के अनुसार इस साल के पहले पाँच महीनों में चीन ने ज्यादा विदेशी पूंजी को आकर्षित किया है। चीन ने 3 खरब 43 अरब 55 करोड़ चीनी युआन (करीब 54 अरब 19 करोड़ अमेरिकी डॉलर) की विदेशी पूंजी का इस्तेमाल किया, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 3.8 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। केवल मई में चीन ने 8 अरब 89 करोड़ अमेरिकी डॉलर की विदेशी पूंजी का इस्तेमाल किया और 2573 नयी विदेशी पूंजी वाले कारोबारों की स्थापना की।
वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार चीन में एक पट्टी एक मार्ग से जुड़े देशों की पूंजी में वृद्धि आयी है, जिनमें अमेरिका, ब्रिटेन व जर्मनी की वृद्धि दर अलग-अलग तौर पर 140.2 प्रतिशत, 110 प्रतिशत और 20.6 प्रतिशत तक पहुंची है। क्षेत्र के दृष्टिकोण से देखें तो चीन के पश्चिमी भागों ने अपेक्षाकृत बड़ी विदेशी पूंजी आकर्षित की है, जबकि चीन के पूर्वी भाग में विदेशी पूंजी का पैमाना स्थिर रहा है।
(श्याओयांग)