भारतीय विदेश मंत्रालय के पूर्वी एशियाई विभाग के प्रधान प्रदीप कुमार रावत ने 9 जून को भारत स्थित चीनी दूतावास के कार्यवाहक राजदूत ल्यू चिनसोंग से मुलाकात की और ड्रैगन बोट उत्सव की शुभकामनाएं दीं।
रावत ने कहा कि ड्रैगन बोट उत्सव चीन का पारंपरिक त्योहार है। कामना है कि चीनी जनता सुखमय, शांति और स्वस्थ रहें और चीन-भारत संबंध लगातार बेहतर होता रहे। ड्रैगन बोट उत्सव के दौरान ड्रैगन बोट प्रतियोगिता आयोजित करनी की परंपरा है। भारत और चीन को एक ही बोट पर हाथ मिलाते हुए एक ही दिशा में आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए, इससे अंतिम ट्रॉफ़ी मिलेगी।
कार्यवाहक राजदूत ल्यू चिनसोंग ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हाल में चीन-भारत संबंध में सिलसिलेवार महत्वपूर्ण और सक्रिय प्रगति हासिल हुई है। भारत विदेश मंत्रालय ने इसमें अहम योगदान दिया। उन्हें आशा है कि दोनों पक्ष समान प्रयास करते हुए चीन-भारत सहयोग के बोट को स्थिरता के साथ आगे बढ़ाएगा।
(श्याओ थांग)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|