8वीं चीन-अमेरिका रणनीतिक और आर्थिक वार्ता में भाग लेने वाले चीनी उप प्रधानमंत्री वांग यांग, स्टेट कांसुलर यांग च्येछी, अमेरिकी विदेश मंत्री ज़ॉन केरी और वित्त मंत्री जैकब ल्यू ने 7 जून को पेइचिंग में चीनी और अमेरिकी उद्यमों से मुलाकात की।
वांग यांग ने कहा कि चीन और अमेरिका के बीच निवेश सहयोग में गति तेज़ आई है और दायरा भी विस्तार हुआ है। इससे दोनों देशों के संबंध की दिन-ब-दिन गहराई और सहयोग के भविष्य अधिक विशाल जाहिर हुआ। दोनों देशों की सरकारों को द्विपक्षीय निवेश सहयोग के लिए रास्ता तैयार करना, पुल बनाना और रक्षा करना चाहिए।
यांग च्येछी ने दोनों देशों के उद्यमों से आशा जताई कि वे सहयोग के नए क्षेत्र का लगातार विस्तार करेंगे, उपभोक्ताओं को अधिक बेहतर उत्पाद और सेवा मुहैया करवाएंगे और दोनों देशों की जनता के बीच पारस्परिक विश्वास और मैत्री को आगे बढ़ाने के लिए योगदान करेंगे।
वहीं, जॉन केरी और जैकब ल्यू ने कहा कि अमेरिका अपने देश में निवेश के लिए चीनी उद्यमों का स्वागत करता है और चीन में सप्लाई क्षेत्र में सुधार को आगे बढ़ाने के अवसर पर चीन के प्रति अपने निवेश को व्यापार करने को तैयार है। ताकि दोनों देशों की आर्थिक वृद्धि बढ़ सके और जनता को लाभ मिल सके।
(श्याओ थांग)