Web  hindi.cri.cn
    चीनी उद्यमों के निवेश का स्वागत : इस्तांबुल के मेयर
    2016-06-05 15:41:35 cri

    तूर्की के शहर इस्तांबुल में स्थित चीनी जनरल कांसुलेट और इस्तांबुल शहर की सरकार ने संयुक्त कार्य नाश्ता सम्मेलन आयोजित किया। जनरल कौंसल कू चिंगछी और इस्तांबुल के मेयर कादिर टोपबस (Kadir Topbaş) ने क्रमशः कांसुलेट और शहरी सरकार के संबंधित विभागों के जिम्मेदार व्यक्तियों का नेतृत्व कर सम्मेलन में भाग लिया। दोनों पक्षों ने चीन और तूर्की के बीच आर्थिक व्यापारिक संबंध के संवर्द्धन, इस्तांबुल के महत्वपूर्ण बुनियादी संस्थापनों के निर्माण में चीनी पूंजी वाले उद्यमों की भागीदारी को आगे बढ़ाने पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

    कौंसल कू चिंगछी ने भाषण देते हुए कहा कि हाल के वर्षों में चीन और तूर्की के बीच आर्थिक और व्यापारिक सहयोग में उल्लेखनीय कामयाबियां हासिल हुईं।"एक पट्टी एक मार्ग"के प्रस्ताव से नए युग में दोनों के बीच आर्थिक व्यापारिक आपसी लाभ वाले सहयोग करने, मानविकी आदान प्रदान मज़बूत करने, चीन और तूर्की के बीच रणनीतिक सहयोगी संबंध को गहराने और व्यापक करने के लिए ऐतिहासिक अवसर मिला है।

    वहीं, मेयर टोपबस ने कहा कि इस्तांबुल"विश्व की राजधानी"के नाम से मशहूर है। शहर की कुल आर्थिक मात्रा 117 देशों से अधिक है, आयात निर्यात की रकम तूर्की का 60 प्रतिशत भाग बनता है। इस्तांबुल की भौगोलिक श्रेष्ठता उल्लेखनीय है। इस वर्ष शहर की सरकार ने बुनियादी संस्थापन के निवेश के लिए 13 अरब अमेरिकी डॉलर की बजट बनाई। उन्होंने इस्तांबुल के रेल परिवहन, समुद्र-तल सुरंग और बड़े नहर जैसे महत्वपूर्ण आधारभूत संस्थापनों के निर्माण में चीनी उद्यमों की सक्रिय भागीदारी का स्वागत किया।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040