Web  hindi.cri.cn
    चीन-भारत मैत्री समूह के अध्यक्ष से ल्यू चिनसोंग की भेंट
    2016-06-03 16:28:36 cri

    भारत स्थित अस्थाई चीनी कार्य-दूत ल्यू चिनसोंग ने 2 जून को विशेष तौर पर भारतीय संसद के चीन-भारत मैत्री दल के अध्यक्ष, भारतीय राज्यसभा के सदस्य श्री तरुण विजय से भेंट की।

    गौरतलब है कि श्री तरुण विजय हाल ही में स्वास्थ्य लाभ के लिए घर में आराम कर रहे हैं।

    ल्यू चिनसोंग ने तरुण विजय को चीन-भारत की मित्रता वाले संबंधों को मजबूत बनाने और द्विपक्षीय संसदीय आदान-प्रदान को बढ़ाने के लिये हार्दिक धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि चीनी लोग हमेशा मित्रता पर बड़ा ध्यान देते हैं और अपने मित्रों को कभी नहीं भूलते। आशा है कि श्री तरुण विजय जल्द ही पुनः स्वस्थ रहेंगे और चीन-भारत संबंधों के विकास में और अधिक योगदान करेंगे।

    तरुण विजय ने भी चीनी दूतावास और पुराने चीनी मित्रों को धन्यवाद देते हुए कहा कि पड़ोसियों के बीच कभी समस्याएं उत्पंन्न होना बिल्कुल सामान्य है। पर दोनों पक्षों को सही दिशा में बढ़ते हुए द्विपक्षीय सहयोग को मज़बूत बनाने के लिये बड़ी कोशिश करना है। दोनों देशों की संसद के बीच आदान-प्रदान दिन प्रति दिन महत्वपूर्ण होता जा रहा है। वे चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के जाने-माने सदस्यों को भारतीय संसद में भाषण देने के लिए आमंत्रण दिलाने की बड़ी कोशिश करेंगे।

    अंजली

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040