चीनी दूतावास ने भारतीय बच्चों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस मनाया
2016-06-01 18:58:03 cri
भारत स्थित अस्थाई चीनी कार्यवाहक ल्यू चिनसोंग ने नई दिल्ली के द लिटिल पर्ल प्री स्कूल का दौरा किया और वहां के बच्चों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस मनाया।
ल्यू चिनसोंग ने भाषण देते हुए कहा कि चीन और भारत एक दूसरे के अच्छे पड़ोसी और मित्र हैं। द लिटिल पर्ल प्री स्कूल के 100 से अधिक बच्चों में 5 चीन से आए हैं। उन्होंने दोस्ती के बीज बच्चों के दिलों में जड़ से लगाने की आशा व्यक्त की, ताकि चीन-भारत संबंधों में एक बेहतर भविष्य प्राप्त हो सके।
साथ ही ल्यू चिनसोंग ने चीनी उद्यमों की ओर से प्री स्कूल को रेफ्रिजरेटर, कंप्यूटर और अन्य दैनिक आवश्यकता के सामान भेंट किया, और बच्चों के लिए पांडा गुड़िया और अन्य उपहार भेंट किया।
अंजली