भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.6 फ़ीसदी रही
2016-06-01 10:42:19 cri
भारतीय केंद्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा 31 मई को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले वित्त वर्ष में भारत के सकल घरेलू उत्पादन (जीडीपी) की वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत रही।
आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2015 से मार्च 2016 के तक चौथी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 7.9 प्रतिशत रही, जो इससे पहले के 7.5 प्रतिशत के अनुमान से अधिक रही। इसके अलावा इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही की आर्थिक वृद्धि दर को 7.2 प्रतिशत में संशोधित किया गया है।
मोदी सरकार के सत्ता संभालने की दूसरी वर्षगांठ पर यह आर्थिक आंकड़ा जारी किया गया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कई बार कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर वृद्धि की निहित शक्ति से काफी कम है।
(वनिता)