पहली जून अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस की पूर्व संध्या में 7वां चीनी बाल कल्याण सप्ताह 30 मई को पेइचिंग में शुरू हुआ।
उद्घाटन समारोह में इस वर्ष की《चीनी बाल कल्याण नीति रिपोर्ट》औपचारिक तौर पर जारी की गई। रिपोर्ट में बच्चों के संरक्षण और कल्याण कार्य में प्राप्त कामयाबियों का सिंहावलोकन किया गया। साथ ही कहा गया कि बीते एक साल में आम बाल कल्याण व्यवस्था के निर्माण पर अधिक से अधिक महत्व दिया गया और उल्लेखनीय कामयाबी हासिल हुई। जून 2015 से मई 2016 तक चीन ने बाल कल्याण संवर्द्धन के लिए कुल 30 दस्तावेज़ जारी किए।
गौरतलब है कि वर्ष 2010 में चीनी बाल कल्याण आदर्श परियोजना का परीक्षण हनान, सछ्वान, शानशी, युन्नान चार प्रातों और शिनच्यांग वेवुर स्वायत्त प्रदेश के 120 गांवों में शुरू हुआ। वर्तमान में इस परियोजना का कार्यान्वयन देश भर के 1 हज़ार से अधिक गांवों में किया जा रहा है।
(श्याओ थांग)